बैंक में संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो थाने को जल्द सूचना दें : थानाध्यक्ष

पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने शहर के बैंकों का औचक निरीक्षण किया

By ANURAG SHARAN | December 11, 2025 4:55 PM

प्रतिनिधि, चेनारी पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने शहर के बैंकों का औचक निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष ने पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सहित आधा दर्जन से अधिक विभिन्न बैंकों के सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. बैंक जांच के दौरान शाखा प्रबंधक से बैंक के सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने शाखा प्रबंधक को कहा कि कोई भी बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्ति दिखता है, तो थाना को सूचना दें व सीसीटीवी कैमरा 24 घंटा चालू रखें. गार्ड को पूरी तरह से तैनात रखेंगे, ताकि किसी प्रकार के कोई घटना नहीं हो. उन्होंने कहा कि बैंक में भीड़ नहीं लगे इसका भी ख्याल रखें कोई भी व्यक्ति पांच लाख से अधिक राशि की निकासी करके ले जाता है, तो इसके बारे में पुलिस को जानकारी देंगे. ताकि, उसे व्यक्ति सुरक्षित अपना पैसा घर तक लेकर जा सके. थानाध्यक्ष ने बैंक में आए सभी लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी फ्रॉडगिरी के चक्कर में नहीं आये व कोई भी धोखा घड़ी करने का प्रयास करता है, तो संबंधित पुलिस को जानकारी दें. पुलिस आपकी सेवा में हर तरफ उपलब्ध है. विशेष परिस्थिति में इमरजेंसी 112 को कॉल करें, ताकि पुलिस वैसे लोगों पर कार्रवाई कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है