Sasaram News : अकोढ़ीगोला में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, वाराणसी रेफर

एएसपी अतुलेश झा पहुंचे और घटना की जानकारी ली

By PANCHDEV KUMAR | October 8, 2025 9:41 PM

अकोढ़ीगोला. स्थानीय राजपुर रोड में संस्कृत विद्यालय के पास एक घर में पंचायती के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक दीपक यादव उर्फ दीप यादव महुवरी गांव का रहने वाला है. फिलहाल अकोढ़ीगोला पर रहता था. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. परिवारिक सूत्रों के अनुसार, इसका नारायण मेडिकल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डाॅक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. सूत्रों के अनुसार युवक को दो गोलियां लगी हैं. घटना के बाद मौके पर एएसपी अतुलेश झा पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सरोज यादव व धीरज यादव ने युवक को गोली मारी है. इस मामले की गहन से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूना इकट्ठा कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, संस्कृत विद्यालय के पास यादवा निवासी सत्यम कुमार के घर में पंचायती रखी गयी थी. जहां दीपक यादव भी मौजूद था. किसी विवाद को लेकर पंचायती हो रही थी. पंचायती के दौरान युवक आपस में बात कर रही रहे थे. किसी बात पर विवाद बढ़ गया और दोनों युवक ने दीपक पर दो युवकों गोली मार दी. गोली उसके गर्दन और जबड़े पर लगी. वह गिर पड़ा. घटना के बाद अपराधी भाग निकले. घटना स्थल पर मौजूद अन्य युवकों ने उसको इलाज कराने के लिए नारायण मेडिकल अस्पताल के गये. जहां से वाराणसी इलाज के लिए भेजा गया. युवक की स्थिति चिंताजन बतायी जाती है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है