शहर में नहीं थम रही बाइक चोरी की घटनाएं, दहशत
नगर पंचायत क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही
एक सप्ताह के अंदर बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज प्रतिनिधि, कोचस नगर पंचायत क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक सप्ताह के भीतर शहर के विभिन्न हिस्सों से बाइक चोरी के तीन मामला सामने आये हैं. इससे बाइक चालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. क्राइम फाइल के अनुसार, गत शनिवार को बहोरनापुर गांव निवासी रवि पासवान अपनी बाइक मोहनिया रोड स्थित एक दुकान पर खड़ी कर जीविका ऑफिस गया था. कुछ देर वापस लौटने पर बाइक गायब थी. इसको लेकर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे पूर्व गत बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के पीछे गली से नौंवा गांव निवासी कामेश्वर राम की बाइक बीआर 03 क्यू 3008 की चोरी और गत गुरुवार को नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित एक गली से करगहर थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव निवासी सुनील कुमार की स्पलेंडर प्रो बाइक बीआर 24 एएल 2237 से चोरी होने का मामला सामने आया था. पीड़ितों ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को चिह्नित करने में जुटी हुई है. गौरतलब हो कि पिछले दो महीनों के भीतर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से चोरों ने आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी कर ली है. हालांकि, इससे पूर्व भी दर्जनों बाइक की चोरी होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज है. इसके बावजूद अब तक किसी भी मामले में पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. इससे आये दिन बाइक चालकों में दशहत का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
