उच्चकों ने झांसा देकर महिला के बैग से उड़ये 19 हजार रुपये व चेने

शहर के पीएनबी शाखा से पैसा निकाल कर जा रही एक महिला को ठगा

By ANURAG SHARAN | April 10, 2025 6:11 PM

डेहरी नगर.

शहर के पीएनबी शाखा से पैसा निकाल कर जा रही एक महिला को उच्चको ने झांसा देकर बैग में रखे नगद नौ हजार रुपये व एक सोने के चेन उड़ा लिो. इस संबंध में पीड़ित महिला नावागढ निवासी सुनीता देवी ने अज्ञात उच्चको के विरूद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सुनीता देवी ने कहा है पाली रोड स्थित पीएनबी शाखा से 19 हजार निकालकर एक बैग में नौ हजार व दूसरा बैग में दस हजार रुपये रखी थी. बैंक परीसर के बाहर निकली. तभी तीन अज्ञात व्यक्ति आये व और बोले की आंटी एक आदमी का रुमाल में बंधे गया रुपया गिर गया है. रुपये गिर गये हैं. झोले में रख लीजिए. हमलोग उनको खोजते हैं. रुमाल में बंधा हुआ सामान मेरे झोले में डालकर चले गये. कुछ समय बीतने के बाद जब वे लोग, तो नहीं आये तो उनके द्वारा झोला में रखे गये रूमाल का चेक किया, तो कागज का गोला था. झोला में छोटा बैग में रखा मेरा नौ हजार रुपये व सोने का चेन गायब था. आसपास खोजा परंतु उन लोग नहीं दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है