विधायक ने पटेल महाविद्यालय में ओपन जिम व लैब उपकरणों का किया उद्घाटन

SASARAM NEWS.स्वास्थ्य, शिक्षा और फिटनेस के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए काराकाट विधायक अरुण सिंह ने मंगलवार को पटेल महाविद्यालय परिसर में ओपन जिम और लैब उपकरणों का उद्घाटन किया.

By Vikash Kumar | September 10, 2025 9:11 PM

बिक्रमगंज.

स्वास्थ्य, शिक्षा और फिटनेस के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए काराकाट विधायक अरुण सिंह ने मंगलवार को पटेल महाविद्यालय परिसर में ओपन जिम और लैब उपकरणों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कामेश्वर सिन्हा ने विधायक अरुण सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि विधायक का यह प्रयास न केवल महाविद्यालय के छात्रों के लिए, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए भी एक बड़ी सौगात है. महाविद्यालय परिवार इस पहल के लिए उनका आभार प्रकट करता है. वहीं विधायक अरुण सिंह ने कहा कि व्यस्त जीवनशैली के कारण लोग फिटनेस को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं. युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और व्यायाम को भी महत्व देना चाहिए. उन्होंने विश्वास जताया कि नया ओपन जिम और लैब विद्यार्थियों को स्वस्थ, ऊर्जावान और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में मददगार साबित होगा. विधायक की अनुशंसा पर महाविद्यालय में लगभग 25 लाख की लागत से ओपन जिम और लैब उपकरण स्थापित किये गये हैं. इस अवसर पर डॉ. प्रेमचंद सिंह, इसरार अहमद सहित सभी शिक्षक-कर्मी मौजूद थे.कार्यक्रम के बाद छात्रों और आसपास के युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया. उनका कहना था कि यह सुविधा न केवल फिटनेस और खेलकूद की दिशा में नई ऊर्जा देगी, बल्कि तकनीकी शिक्षा को भी सशक्त बनायेगी, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है