क्रिकेट मैच में संझौली ने बुकनाव को हराया

SASARAM NEWS.सोमवार को मुन्नु एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से कुर्मी क्षत्रिय उच्च विद्यालय संझौली के खेल मैदान क्रिकेट मैच आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया.

By ANURAG SHARAN | September 29, 2025 7:08 PM

संझौली.

सोमवार को मुन्नु एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से कुर्मी क्षत्रिय उच्च विद्यालय संझौली के खेल मैदान क्रिकेट मैच आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच बुकनाव गांव क्रिकेट टीम व संझौली क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. जिसमें संझौली की टीम ने बुकनाव टीम को हराकर कप पर कब्जा जमाया. मैच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख समीर चंद, अनिल कुमार, राज पटेल, सत्यम पटेल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. खेल में शामिल खिलाड़ियों को किताब, ट्रॉली बैग व अन्य कई सामग्री दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है