घुसियां कलां कबड्डी में 0.5 अकादमी ने जीता खिताब

फाइनल में कोआथ को 39–12 से हराकर जीता खिताब

By ANURAG SHARAN | December 27, 2025 5:16 PM

फोटो कैप्शन- खिताब जितने वाली टीम के साथ आयोजक मंडल

बिक्रमगंज.

प्रखंड के घुसियां कलां गांव में क्रिसमस डे के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 0.5 अकादमी बिक्रमगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में 0.5 अकादमी बिक्रमगंज ने कोआथ की टीम को 39–12 अंकों से पराजित किया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भीम आर्मी रोहतास जिला प्रभारी गोल्डेन पासवान ने विजेता और उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजेता टीम को बधाई दी. प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में मोहनी ने तिलौथू को 35–20 से हराया. बिक्रमगंज की टीम ने घुसियां कलां को 50–12 अंकों से पराजित किया, जबकि सासाराम की टीम ने बिक्रमगंज यादव मुहल्ले को 45–35 से मात दी. आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा. प्रतियोगिता के आयोजक गौतम कुमार, प्रशांत कुमार, गोलू यादव और यस यादव रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है