रोहतास प्रखंड में आठ माह में 470 लोगों को कुत्तों ने काटा, प्रशासन अलर्ट
SASARAM NEWS.रोहतास प्रखंड क्षेत्र में पिछले आठ महीने के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 470 लोगों को कुत्तों ने काट लिया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के हेल्थ मैनेजर आजाद कुमार ने बताया कि अप्रैल माह से दिसंबर तक करीब आठ महीनों में 470 लोग कुत्ता काटने की घटनाओं का शिकार हुए हैं.
अब आवारा कुत्तों की खैर नहीं, नगर पंचायत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास प्रखंड क्षेत्र में पिछले आठ महीने के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 470 लोगों को कुत्तों ने काट लिया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के हेल्थ मैनेजर आजाद कुमार ने बताया कि अप्रैल माह से दिसंबर तक करीब आठ महीनों में 470 लोग कुत्ता काटने की घटनाओं का शिकार हुए हैं. वहीं, केवल दिसंबर माह के पिछले 18 दिनों में ही प्रखंड के विभिन्न इलाकों में 32 लोगों को कुत्तों ने काटा है. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों को डॉक्टर की सलाह पर दो से तीन डोज एंटी रेबीज इंजेक्शन दिये गये हैं. बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार द्वारा एक विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत आवारा कुत्तों को चिह्नित किया जायेगा. ज्ञात हो कि पूरे बिहार में कुत्तों को लेकर सरकार सतर्कता बरत रही है. शहरों से लेकर ग्रामीण और छोटे इलाकों तक आवारा कुत्तों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी ने बताया कि यदि किसी कुत्ते में रेबीज के लक्षण दिखाई देते हैं या उससे लोगों को खतरा है, तो ग्रामीण सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 821065173 पर सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलने पर ऐसे पागल या रेबीज ग्रसित कुत्तों को रेस्क्यू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
