Sasaram News : बाल श्रम उन्मूलन और काम की दक्षता पर विशेष जोर दें : संतोष सिंह
मंत्री ने योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के दिये निर्देश
बिक्रमगंज. पटना प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले छह जिलों के श्रम विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक रोहतास जिले के बिक्रमगंज-आरा रोड स्थित एक निजी होटल में हुई. मुख्य अतिथि श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक की अध्यक्षता पटना प्रमंडल के उपयुक्त (श्रम) अकबर जावेद आजाद ने की. उनके साथ डालमियानगर प्रमंडल के सहायक श्रम आयुक्त रिपु सुदन मिश्रा व मगध प्रमंडल के उपश्रम आयुक्त भी उपस्थित रहे. बैठक में छह जिले पटना, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल के श्रम अधीक्षक, आइटीआई रोहतास के सभी प्राचार्य, कौशल विकास प्रबंधन से जुड़े अधिकारी व संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक का उद्देश्य विभागीय कार्यों की समीक्षा, श्रम कानूनों के अनुपालन की स्थिति का मूल्यांकन और विशेष रूप से बाल श्रम की स्थिति पर फोकस करना था. श्रम मंत्री संतोष सिंह ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार बाल मजदूरी के उन्मूलन के लिए कृतसंकल्प है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की भूमिका केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि पुनर्वास और जन-जागरूकता में भी विभाग को सक्रियता दिखानी चाहिए. उन्होंने विभागीय कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और सजगता के साथ कार्य करें, ताकि राज्य में श्रमिकों के अधिकार सुरक्षित रह सकें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आइटीआई व कौशल विकास संस्थानों के साथ समन्वय बनाकर युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए. इससे बाल मजदूरी जैसी समस्याओं की जड़ पर प्रहार किया जा सके. बैठक के दौरान विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. कई जिलों में बाल मजदूरी पर की गयी छापेमारी, श्रमिकों के पंजीकरण, और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा की गयी. बैठक में आगामी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये गये. इस प्रकार यह बैठक श्रम विभाग के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीतियों को तय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
