जीतने पर काराकाट में फिल्म सिटी बनाऊंगा : पवन सिंह

काराकाट प्रखंड के जमुआ पेट्रोल टंकी के पास खेल मैदान में शनिवार को आयोजित चुनावी जनसभा में काराकाट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह व भोजपुरी गायकों ने लोगों से भोजपुरी गीत-संगीत के माध्यम से वोट मांगे.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:38 PM

काराकाट. काराकाट प्रखंड के जमुआ पेट्रोल टंकी के पास खेल मैदान में शनिवार को आयोजित चुनावी जनसभा में काराकाट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह व भोजपुरी गायकों ने लोगों से भोजपुरी गीत-संगीत के माध्यम से वोट मांगे. जनसभा में पवन सिंह ने वादा किया कि जीतने के बाद काराकाट में फिल्म सिटी बनाऊंगा. सांसद मद की राशि जनता में खर्च करूंगा. काराकाट में अपना घर बनाऊंगा. जनता की सेवा करूंगा. पवन सिंह ने कहा कि काराकाट की जनता का साथ रहा, तो सांसद बनने से मुझे कोई नहीं रोकेगा. माई, बहिन के आशीर्वाद मिली त हम जरूर जीत जाइम, जनता जनार्दन हमार भगवान हवन, हमरा के वोट दे के जिताईज़ा.

गायक-गायिकाओं ने की जिताने की अपील

भोजपुरी गायक-गायिका व कलाकार में अनुपमा यादव, शिल्पी राज, अयाज खां, मनोज टाइगर, शिवानी सिंह, विष्णु ओझा, आस्था सिंह सहित कई ने भोजपुरी गायक सह अभिनेता पवन सिंह के समर्थन में गीत-संगीत के माध्यम से वोट मांगे और भारी मतों से पवन सिंह को जिताने की अपील की. वहीं, जनसभा में ज्यादातर लोग भोजपुरी कलाकारों को देखने के लिए आये थे. कई ने बताया कि फिल्म व नेट पर देखे हैं, सामने से देखने आये हैं. भोजपुरी के फिल्म सितारे व भोजपुरी के गायक जुटे हैं, उसे देखने व सुनने आये हैं. जनसभा में जब-जब भोजपुरी गायक परिसर में पहुंचे, तो सेल्फी लेने की धूम रही. इस दौरान भीड़भाड़ के कारण कई कुर्सियां टूट गयीं. ज़्यादातर टीनऐजर्स की संख्या रही. सेल्फी की धूम में भीड़ में जेबकतरों की चांदी रही. एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जेब साफ हो गयी. वहीं, जनसभा में व्यवस्था पर कुछ महिलाएं नाराज दिखीं. उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, इस पर कुछ देर के बाद वापस चली गयीं. कड़ी धूप से लोग परेशान रहे, तो वे भी वापस चले गये. कुछ महिलाएं परिसर में लगे ट्रैक्टर के नीचे छुपी रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version