हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का सासाराम में होगा ठहराव, बिहार-यूपी और झारखंड के लोगों को होगा फायदा

Amrit Bharat Express: हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस अब सासाराम स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होगा. आइये जानते हैं यह ट्रेन कहां-कहां रुकती है.

By Paritosh Shahi | January 10, 2026 6:35 PM

Amrit Bharat Express: 20 डब्बे वाली हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13065/13066) का ठहराव अब सासाराम स्टेशन पर होगा. रेलवे के इस डिसीजन से यात्रियों में खुशी का माहौल है. रेलवे द्वारा ठहराव की स्वीकृति दिये जाने से सासाराम समेत आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

कहां-कहां होगा ठहराव

इस निर्णय के लिए पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन संस्था ने रेलवे बोर्ड व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है. हावड़ा से चलकर यह अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस बंडेल, वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, महाराज विजली पासी (निहालगढ़), लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार तक चलती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सासाराम स्टेशन का बढ़ेगा महत्त्व

इस फैसले से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा. संस्था के सदस्यों ने कहा कि यह निर्णय आम यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए लिया गया सराहनीय कदम है. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और सासाराम स्टेशन का महत्व भी बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 15 जिलों में येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी की एडवाइजरी

बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान, लाखों किसानों के लिए खुशखबरी