पुलिस की वर्दी में बाइक सवार दो उचक्कों ने उड़ाये लाखों के गहने
एनएच- 2 पर पुलिस वर्दी का दुरुपयोग, लोगों में बढ़ा भय
प्रतिनिधि, डालमियानगर अपराध मुक्त माहौल बनाने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस टीम व डायल-112 की तैनाती की गयी है, लेकिन अपराधियों द्वारा अब पुलिस वर्दी का इस्तेमाल कर ठगी की नयी वारदात सामने आयी है. गुरुवार दोपहर यह घटना एनएच-2 पर सुअरा गांव के पहले माई जी की कुटिया के समीप डेहरी के ईदगाह मुहल्ला निवासी रविंद्र कुमार शर्मा के साथ हुई. पीड़ित ने बताया कि सुबह लगभग 10:15 बजे वे अपने स्कूटी से सुअरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान माई जी की कुटिया के पास बाइक पर सवार दो युवक, जो पुलिस की वर्दी पहने थे, उन्हें रोककर बोले कि “समय ठीक नहीं चल रहा है, आप सोने का गहना पहनकर क्यों घूम रहे हैं.” उन्होंने जबरन उनकी उंगली से तीन सोने की अंगूठियां और गले की सोने की सिकड़ी उतरवायी और डिक्की में रखने को कहा. इसी प्रक्रिया के दौरान दोनों ने चालाकी से असली गहने बदल दिये. रविंद्र शर्मा ने गहना बदलते देख शोर मचाया और उनका पीछा भी किया, पर तेज रफ्तार बाइक होने के कारण आरोपित फरार हो गये. एनएच-2 पर पुलिस वर्दी में इस तरह की ठगी से लोगों में भय और संशय गहरा गया है. मामले पर एसडीपीओ वन अतुलेश झा ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनकर अपराध करना गंभीर अपराध है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच जारी है और आरोपितों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
