क्राॅसिंग बंद करने पर ग्रामीणों ने जाम की सड़क
ग्रामीणों ने जाम की सड़क
कोचस.
परसथुआं थाना क्षेत्र के चितैनी गांव के पास आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर मंगलवार को सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा गांव में जाने वाले रास्ते के पास बनी क्रॉसिंग को बंद करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर जमकर बवाल काटा.मिली जानकारी के अनुसार, चितैनी गांव के पास सड़क निर्माण के दौरान उत्तरी लेन में ग्रामीणों के आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ा गया था. मंगलवार को जब सड़क कंपनी ने उस रास्ते को बंद कर दिया, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. विरोध के कारण एनएच पर कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही. ग्रामीण संतोष कुमार, रामाकांत गांधी, उमेश कुमार, संजय कुमार, रामलाल समेत अन्य लोगों ने कहा कि सड़क क्रॉसिंग बंद करने से गांव वालों को लगभग एक किलोमीटर पूरब स्थित लहेरी या उतनी ही दूरी पश्चिम में रूपीबांध ओवरब्रिज होकर पैदल आना-जाना पड़ेगा. इससे महिलाओं, किसानों और स्कूली बच्चों को काफी कठिनाई होगी. सूचना पर परसथुआं पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क निर्माण एजेंसी के कर्मियों को पीछे हटना पड़ा और यातायात सामान्य कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
