गांजा बरामदगी के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी कर गांजा बरामदगी के मामले में 16 महीने से फरार चल रहे एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया

By ANURAG SHARAN | December 13, 2025 3:32 PM

फोटो-2- पुलिस गिरफ्त में नामजद आरोपित. कोचस. दिनारा थाना क्षेत्र के भगतगंज गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर गांजा बरामदगी के मामले में 16 महीने से फरार चल रहे एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित मंतोष कुमार उर्फ मजनु सिंह भगतगंज गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र बताया जाता है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव में आया हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाटकीय अंदाज में उसे धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि 20 अगस्त 2024 की देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान सासाराम-चौसा पथ स्थित गंगवलिया वन के समीप हाइवा सीजी 04 जेडी 0247 से 4.5 क्विंटल गांजा बरामद किया था. इस दौरान आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा था. इस मामले में पुलिस ने 265/24 कांड दर्ज किया था. तब से वह इस मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है