जुआ खेलते चार जुआरी धराए
SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 319 पर दिनारा पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की रात गस्ती कर रही पुलिस ने अंसारी कबाड़ी दुकान से जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
दिनारा. थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 319 पर दिनारा पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की रात गस्ती कर रही पुलिस ने अंसारी कबाड़ी दुकान से जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से नकद रुपये, ताश और चार मोबाइल फोन जब्त किया गया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में अंसारी कबाड़ी दुकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की. वहां से जुआ खेलते जावेद अंसारी, याकूब अहमद, सलमान साह और सुकर राम को गिरफ्तार किया. मौके से 37,700 रुपये नकद, तास और चार मोबाइल को भी जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों जुआरियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
