112 बूथों पर प्रशासनिक तैयारी पूरी

थानाध्यक्ष ने बूथों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

By ANURAG SHARAN | October 18, 2025 5:36 PM

नासरीगंज.

11 नवंबर को नोखा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर स्थानीय प्रखंड और नगर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी 112 बूथों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान धोबडीहां, धनाव, मौना, इटिम्हा, नगर स्थित व्यापार मंडल, अमियावर, सोहगी, मंगीतपुर, महदेवा समेत अन्य सभी बूथों की भौतिक व्यवस्था का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति, रैंप, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, यूरिनल और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जांच की गयी, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कुछ बूथों पर मामूली कमियां पायी गयीं, जिन्हें समय रहते पूरा करने का निर्देश संबंधित विद्यालय प्रधानों को दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है