Sasaram News : तिलौथू प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव हुए जलमग्न

प्रखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने कई लोगों का आशियाना उजाड़ दिया

By PANCHDEV KUMAR | October 4, 2025 10:40 PM

तिलौथू. बीती रात प्रखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने कई लोगों का आशियाना उजाड़ दिया. वहीं, किसानों को लाखों की क्षति भी पहुंचाया है. विदित है कि शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से मां तुतला भवानी वॉटरफॉल रौद्र रूप ले लिया. और मां तुतला भवानी वॉटरफॉल से निकली तूत्तराही नदी में भयावह बाढ़ आ गयी. अचानक आयी बाढ़ ने कई गांवों को तबाह कर दिया. तुतला भवानी से सटे गांव रेडिया, भिंसड़ा चटनी बीघा, चंदनपुरा इत्यादि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. किसानों की टमाटर व सब्जी की खेती को पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. सीओ हर्ष हरि ने बताया की प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गये हैं. कई गांव में कुछ क्षति भी हुई है. इन्होंने बताया कि कैमूर पहाड़ी की तलहटी से सटे गांव रेडिया, भदोखरा, चंदनपुरा इन सभी गांवों में किसान बड़े पैमाने पर टमाटर व सब्जी की खेती करते हैं, जो पूरी फसल बर्बाद हो गयी है. सीओ के अनुसार 141 एकड़ भूमि में लगे सब्जी की खेती बर्बाद हो गयी है. इससे किसानों की कमर टूट चुकी है. उन्होंने धान की फसल की क्षति के बारे में कहा कि जब तक पानी कम नहीं होता है, तब तक धान की फसल की क्षति का आकलन नहीं किया जा सकता है. वहीं, प्रखंड के सोनपुरा गांव में एक पशुपालक की चार बकरियां इस मूसलाधार बारिश में डूब कर मर गयी. कोंडर गांव में पांच घर धराशायी कोंडर गांव में पांच घर धराशायी हो गये. वहीं भिंसड़ा में एक व्यक्ति का मकान गिर गया. इससे उक्त व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. उसके पांव भी टूट गये हैं. शिवपुर व सैना में भी कुछ लोगों के घर गिरे हैं. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के तिलौथू पूर्वी पंचायत के मुसहर टोली पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. सरस्वती विद्या मंदिर में पूरा बाढ़ का पानी समा गया है. इससे पठन-पाठन पूरी तरह बंद है. प्रखंड के चटनी बीघा गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए रात भर जगे रहे. गांव में बीच सड़क पर मूसलाधार हुई बारिश और आयी तुतला नदी की बाढ़ से पूरा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया. मदारीपुर, कोंडर, जाने वाला रास्ता जलमग्न बुजुर्ग लोगों का कहना था कि 1976 के बाद पहली बार ऐसा रूप देखने को मिला है. वहीं, मदारीपुर, कोंडर, जाने वाले रास्ता पूरी तरह से जलमग्न है. नएका गांव भी पूरी तरह से बाढ़ की पानी के चपेट में आ गया है. केरपा व चूरेसर गांव में खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. शिवपुर सैना में भी बाढ़ ने रौद्र रूप लिया है. जिससे लोगों की फसल बर्बाद हो गयी है. सीओ ने कहा कि फिलहाल स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. आगे सहायता के लिए सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत दी जायेगी. वहीं, तिलौथू के वार्ड नंबर पांच में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. फारुकगंज का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया. फारुखगंज, नयागांव, चटनी बिगहा, कोंडर में संपर्क पथ भी जलमग्न है. लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तिलौथू पूर्वी पंचायत के न्यू एरिया में भी बाढ़ का पानी समा गया है. मुखिया ने महादलित टोले में बांटी खाद्य सामग्री तिलौथू पूर्वी पंचायत के टोला पर महादलित समाज के लोगों का पूरा घर डूब गया है. इसको देखते हुए तिलौथू पूर्वी पंचायत की मुखिया पुनीता द्विवेदी मौके पर पहुंचकर लोगों का जायजा लिया. जितने भी महादलित परिवार के लोग थे, उनके बीच में खाद्य सामाग्री का वितरण किया. सरकारी सहायता इन बाढ़ पीड़ितों को दिलाने की बात कही. इन्होंने तिलौथू पूर्वी पंचायत के जहां-जहां बाढ़ ग्रस्त इलाका है. उसका निरीक्षण कर जो लोग रोड पर गुजर बसर कर रहे हैं, उन्हें खाद्य सामग्री दी. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र द्विवेदी, सुमन प्रकाश तिवारी, गुंजन द्विवेदी इत्यादि लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है