शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च

By ANURAG SHARAN | October 8, 2025 3:50 PM

दिनारा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया. निष्पक्ष चुनाव के लिए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चुनाव को लेकर अवैध शराब तस्करी सहित अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सीआपीएफ बलों के साथ क्षेत्र के मेदनीपुर, बेनसागर, गंजभड्सरा, गुनसेज ,खनिता, योगियां, सेमरी एवं बेलवैया आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. बक्सर जिला सीमा से जुड़ी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर निगरानी सख्त कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है