पहले मारपीट कर किया घायल, फिर हवाई फायरिंग कर हुए फरार

SASARAM NEWS.नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ले में रविवार की देर शाम दो लोगों के साथ मारपीट कर घायल करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी और मौके से फरार हो गये. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By ANURAG SHARAN | December 22, 2025 5:17 PM

सूचना मिलते ही पहुंचे एएसपी व थानाध्यक्ष , जांच में जुटी पुलिस फोटो-18- घटना की जानकारी लेते एएसपी सह एसडीपीओ वन प्रतिनिधि, डेहरी नगर नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ले में रविवार की देर शाम दो लोगों के साथ मारपीट कर घायल करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी और मौके से फरार हो गये. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सह एसडीपीओ वन अतुलेश झा और नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. एएसपी सह एसडीपीओ वन अतुलेश झा ने बताया कि सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष स्वयं सत्यापन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीन लोगों ने मारपीट की और डराने के उद्देश्य से एक राउंड हवाई फायरिंग की गयी. दो आरोपितों को चिन्हित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर एक राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.इधर, इस संबंध में घायल रोहित कुमार ने नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह अपने दोस्तों प्रेम और शिव कुमार के साथ मुहल्ले में खड़ा था. इसी दौरान अचानक तीन लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मारपीट में रोहित कुमार, प्रेम और शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. रोहित कुमार के सिर से खून बहने लगा. प्राथमिकी के अनुसार, हमले के दौरान एक बाइक सवार ने कमर से पिस्टल निकालकर लहराते हुए फायरिंग की, जो उनके बगल से होकर निकल गयी. दहशत के कारण तीनों किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है