मारपीट के मामले में 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

डालमियानगर न्यू सिधौली में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने लगभग एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

By ANURAG SHARAN | October 23, 2025 3:33 PM

डालमियानगर.

डालमियानगर न्यू सिधौली में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने लगभग एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष से चंद्रधारी सिंह उर्फ डब्बू सिंह ने बताया कि कंपनी परिसर स्टार टाइप के रहने वाले बीनू जेम्स का पुत्र अनुराग जेम्स नशे में धुत होकर दीपावली के दिन दरवाजे पर आकर अभद्र शब्द का प्रयोग करते हुए पटाखा जला रहा था. मेरे पुत्रों ने इसका विरोध किया तो, हाथापाई व मारपीट करने लगा. बीच बचाव कर मामला शांत होने के बाद अगले दिन न्यू सिधौली सड़क पर अनुराग जेम्स व अन्य लड़कों ने मेरे बेटे को रोककर मारपीट की. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के दौरान व विरोध के दौरान मेरे पुत्र के साथ अनुराग जेम्स को भी चोट लगी है. मामले पर डालमियानगर थानाध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्ष चंद्रधारी सिंह उर्फ डब्बू सिंह व संध्या देवी ने लगभग एक दर्जन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है