जमीन के विवाद में हुई मारपीट में दो गिरफ्तार

रविवार को जमीन के विवाद के मामले में हुई मारपीट

By ANURAG SHARAN | October 5, 2025 4:58 PM

दिनारा.

पुलिस ने रविवार को जमीन के विवाद के मामले में हुई मारपीट में चितांव गांव से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 458/25 मारपीट के मामले में चितांव गांव निवासी जवाहर सिंह के पुत्र विशाल कुमार व जिला के करगहर थाना अंतर्गत सिरिसियां गांव निवासी विजेंद्र सिंह के पुत्र मंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में रूपी गांव निवासी तेज प्रताप सिंह के पुत्र आरव कुमार जो अपने ननिहाल चितांव में रहता था. आवेदन के आलोक में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है