आलू की उपज कम होने से किसान परेशान

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के पटनवां खुर्द, चकन्हा और शंकरपुर समेत अन्य गांवों में आलू की फसल काटकर खेतों से आलू निकाला जा रहा है. दरअसल उपज कम होने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि बारिश के कारण आलू का साइज छोटा रह गया, जिससे बाजार में कम दाम मिल रहा है.

By ANURAG SHARAN | December 21, 2025 4:03 PM

फोटो-8- खेत से आलू निकालते किसान व मजदूर. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवां खुर्द, चकन्हा और शंकरपुर समेत अन्य गांवों में आलू की फसल काटकर खेतों से आलू निकाला जा रहा है. दरअसल उपज कम होने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि बारिश के कारण आलू का साइज छोटा रह गया, जिससे बाजार में कम दाम मिल रहा है. पटनवां खुर्द के किसान टूना यादव ने बताया कि एक बिगहा में आलू की खेती करने में करीब 30 हजार रुपये खर्च हुए. इसमें पांच क्विंटल बीज पर लगभग 10 हजार रुपये, खाद पर 10 हजार और मजदूरी पर 10 हजार रुपये खर्च आये. फसल कटाई के बाद एक बिगहा में करीब 20 क्विंटल आलू निकला, जिसे बेचने पर 20 से 25 हजार रुपये ही मिल पा रहे हैं. किसान धनंजय मांझी ने बताया कि सोन नदी के नजदीक खेतों में आलू की खेती की गयी थी. तीन बिगहा में करीब 50 क्विंटल आलू की उपज हुई, जो अपेक्षा से काफी कम है. वर्तमान में एक क्विंटल आलू का दाम करीब 1000 रुपये मिल रहा है, जिससे लागत भी नहीं निकल पा रही है. किसान गुड्डू यादव ने कहा कि बारिश से आलू की फसल को नुकसान हुआ है और खेती में कोई फायदा नहीं दिख रहा. मुन्ना कुमार ने बताया कि इस बार आलू की उपज कम हुई है. वहीं, सुधा देवी ने बताया कि 18 कठ्ठा खेत में करीब 22 क्विंटल आलू निकला, जबकि सामान्य तौर पर 36 क्विंटल तक उपज होनी चाहिए थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है