बसडीहां के चार किसानों का धान जलकर राख

बसडीहां गांव के चार किसानों के धान में लगी आग

By ANURAG SHARAN | December 2, 2025 3:56 PM

फोटो – 4- जले धान को देखते किसान व ग्रामीण़

काराकाट.

सिकरियां पंचायत के बसडीहां गांव के चार किसानों के धान का बोझा जलकर राख हो गया. घटना बीती रविवार की रात का बताया जाता है. बसडीहां गांव के चार किसान कृष्णा सिंह, हरेंद्र सिंह, पारस सिंह, राजेश सिंह है. किसानों ने बताया कि दो बीघा कतरनी धान का बोझा बसडीहां पुल से पास गांज कर रखा गया था. बीती रात पूरा बोझा जलकर राख हो गया. सुबह में जानकारी मिली कि सभी धान का बोझा जलकर राख हो गया है. पहुंचकर देखा, तो पूरा धान जला हुआ है आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है. धान जलने की सूचना थानाध्यक्ष विवेक कुमार व सीओ को दिया गया है. बिहार सरकार से जले धान की मुआवजे की मांग की गयी है. पूर्व बीडीसी रमेश सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आये थे. लिखित सूचना थाना व सीओ को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है