हाइस्कूल में 110 छात्राओं के आंखों की हुई जांच

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को शहर के रामा जैन बालिका उच्च विद्यालय परिसर में जांच शिविर आयोजित

By ANURAG SHARAN | September 27, 2025 5:24 PM

सासाराम सदर.

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को शहर के रामा जैन बालिका उच्च विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंख जांच शिविर आयोजित हुआ. इसमें स्कूल की 110 छात्राओं के आंखों की जांच की गयी. सदर अस्पताल के आंख विभाग की चिकित्सक डॉ पुष्पा कुमारी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नि:शुल्क और व्यापक नेत्र परीक्षण की सुविधा प्रदान करना, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और अन्य नेत्र संबंधी बीमारियों की शुरुआती पहचान करना है. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित कर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच करनी है. यह अभियान रोहतास जिला में दो अक्टूबर तक आयोजित होगा. इसमें चिह्नित मरीजों के बीच निशुल्क चश्मा का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है