पीबीएल एमआइपी 3.7 अद्यतन शुरू नहीं करने वाले 121 शिक्षकों से स्पष्टीकरण
जिले में कक्षा 06 से 08 तक विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा पीबीएल एमआइपी 3.7 अद्यतन समय पर प्रारंभ नहीं किये जाने को लेकर शिक्षा विभाग सख्त
तिलौथू व नौहट्टा प्रखंड छोड़ अन्य प्रखंडों के विज्ञान-गणित शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित तीन दिनों में मांगी गयी रिपोर्ट, शिक्षकों की लापरवाही से जिला का हुआ है परफॉरमेंस प्रभावित प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस जिले में कक्षा 06 से 08 तक विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा पीबीएल एमआइपी 3.7 अद्यतन समय पर प्रारंभ नहीं किये जाने को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा सह सर्व शिक्षा अभियान रोहित रोशन ने स्पष्टीकरण जारी किया है. इसमें तिलौथू व नौहट्टा प्रखंड छोड़कर अन्य प्रखंडों के विभिन्न स्कूलों के 121 प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि 05 दिसंबर 2025 तक पीबीएल एमआइपी 3.7 अद्यतन प्रारंभ नहीं किया गया है. जिला व प्रखंडस्तर से बार-बार पत्र भेजने, फोन द्वारा संपर्क करने और बैठकों में निर्देश देने के बावजूद शिक्षकों द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. विभाग ने इसे अत्यंत खेदजनक बताते हुए कहा है कि इस लापरवाही से जिले के संपूर्ण प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि शिक्षक और प्रधानाध्यापक तीन दिनों के अंदर अपने स्कूलों में पीबीएल एमआइपी 3.7 कार्यक्रम को पूर्ण कराएं और इसका स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराएं. यह भी पूछा गया है कि आदेशों की अवहेलना और कार्य के प्रति उदासीनता के लिए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई क्यों न की जाए. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से उक्त 121 संबंधित शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की इस कड़ी कार्रवाई के बाद अब संबंधित स्कूलों में पीबीएल कार्यक्रम के शीघ्र क्रियान्वयन की उम्मीद की जा रही है, ताकि जिले के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
