आज से शहर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ हो गया
माइकिंग के बाद कुछ दुकानदारों ने हटाया अवैध कब्जा फोटो-3- अभियान से पूर्व दुकान से बांस-बल्ली हटाते दुकानदार प्रतिनिधि, कोचस राज्यव्यापी अभियान के तहत कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ हो गया है. नगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमित जगह को चिह्नित करते हुए उसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया है. हालांकि, चेतावनी का असर दुकानदारों व अन्य अतिक्रमणकारियों पर सीधा तौर पर दिखाई देने लगा है. दुकानों के सामने ने किये गये अस्थायी निर्माण को दुकानदार स्वयं हटाना शुरू कर दिये हैं. गौरतलब हो कि नगर पंचायत में दो दिन पूर्व माइकिंग के जरिये दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटा लिए हटा लिये जाने का निर्देश दिया गया था. इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गयी थी कि एनएच 319 और स्टेट हाइवे 17 सहित मुख्य सड़क व नाले के किनारे से स्वत: अतिक्रमण हटा लें. अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की स्थिति में जुर्माने के साथ बुलडोजर की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी थी. इसका प्रभाव बुधवार को नगर पंचायत के विभिन्न जगह पर देखा गया और व्यवसायियों द्वारा खुद अतिक्रमण को अपने हाथों से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें मुख्य रूप से एनएच 319 पर धर्मावती नदी पुल से लेकर बाबा हाइवे पेट्रोल पंप और स्टेट हाइवे 17 पर महात्मा गांधी चौक से बक्सर रोड में दुकानदार अपने ठेले गुमटी अवैध रूप से लगाये गये शेड सहित अस्थायी निर्माण को स्वयं हटना शुरू कर दिये हैं. सीओ विनीत व्यास ने बताया कि चिह्नित की गयी जगहों को अतिक्रमणकारी निर्धारित समय तक नही हटा पाते हैं, तो प्रशासन द्वारा स्वयं उस पर बुलडोजर की कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही संबंधित दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चेतावनी का समय सीमा 17 दिसंबर तक दिया गया है. समय समाप्त होने के बाद 18 दिसंबर यानी गुरुवार से प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
