ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, जांच में जुटी पुलिस

SASARAM NEWS.सासाराम- बिक्रमगंज रेलखंड पर नोखा थाना क्षेत्र के सरियाव रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से करीब 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी.

By ANURAG SHARAN | September 29, 2025 5:10 PM

नोखा.

सासाराम- बिक्रमगंज रेलखंड पर नोखा थाना क्षेत्र के सरियाव रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से करीब 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार और पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन की. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है. पदाधिकारियों ने आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया. लेकिन, किसी भी व्यक्ति ने नहीं पहचाना़ अंतत: कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि अप लाइन पर घटना हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है. वृद्ध व्यक्ति हरा कलर का लुंगी और उजला शार्ट पहने हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है