बारिश से लाला मुहल्ले में घुटने तक भरा पानी
Sasaram News.शहर के वार्ड 21 स्थित लाला मुहल्ला में लाखों रुपये की लागत से दो साल पूर्व सड़क व नाली का चौड़ीकरण किया गया था. ताकि बरसात में पानी निकासी में कोई परेशानी न हो. लेकिन, शुक्रवार की देर शाम हुई बारिश से फिर जलमाव हो गया.
डेहरी नगर.शहर के वार्ड 21 स्थित लाला मुहल्ला में लाखों रुपये की लागत से दो साल पूर्व सड़क व नाली का चौड़ीकरण किया गया था. ताकि बरसात में पानी निकासी में कोई परेशानी न हो. लेकिन, शुक्रवार की देर शाम हुई बारिश से फिर जलमाव हो गया.ऐसे में लोगों का कहना है कि अभी तो पूरी बरसात बाकी है. अभी से मुहल्ला के नाली से पानी निकासी का यह हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा. थोड़ी- सी भी बारिश होने पर मुहल्ला में जमा पानी की निकासी में घंटों समय लग जाता है. जिससे लोगों को घुटने भर पानी में होकर जाना पड़ रहा है.पानी के जमा होने से स्कूली बच्चों, पैदल आदि आने जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुयी. स्थानीय निवासी गुड्डू कुमार, रिंकू कुमार,अजय कुमार आदि ने नगर परिषद से मांग की है कि पानी निकासी धीरे होने के कारणों को खोजना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
