स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित

सुरक्षित रक्तदान के लिए युवाओं को किया गया जागरूक

By ANURAG SHARAN | September 27, 2025 4:58 PM

सुरक्षित रक्तदान के लिए युवाओं को किया गया जागरूक

दर्जनों लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

डालमियानगर.

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे डेहरी-डालिमानगर के अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ हरदीप कुमार सिंह ने की. डॉ सिंह ने कहा कि 20 से 40 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह पर निःसंकोच रक्तदान कर सकता है. इससे शरीर स्वस्थ रहता है और रक्तचाप व हृदय रोग जैसी बीमारियों से बचाव होता है. उन्होंने सुरक्षित व स्वैच्छिक रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया. रेलवे कर्मी अनु कुमारी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे देश में सुरक्षित रक्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है. नारायण मेडिकल कॉलेज के डॉ रवि रंजन ने रक्तवीरों को शुभकामनाएं देते हुए इस पहल को सराहनीय कार्य बताया. रक्तदान करने वालों में डॉ हरदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, निरंजन कुमार, बैजू कुमार चौधरी, अनु कुमारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे. मौके पर स्टेशन मास्टर जे.के. सिंह, अरुण कुमार, पुष्पा चौधरी, यशवंत कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, रविकांत कुमार और मनीष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है