जन्मदिन पर पाठ्य समाग्री का किया वितरण

ग्रामोदय सेवा संस्थान करगहर सीरिसिया के निर्देशक इस तरह मनाया जन्मदिन

By ANURAG SHARAN | October 16, 2025 4:52 PM

करगहर.

ग्रामोदय सेवा संस्थान करगहर सीरिसिया के निर्देशक सह मेरा युवा भारत रोहतास के राष्ट्रीय स्वयमसेवक पंकज कुमार प्रियांशु ने गुरुवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर जरुरतमंद छात्र- छात्रओं के बीच पाठ्य समाग्री का वितरण किया. पाठ्य समाग्री के तहत कांपी, किताब, वैग, पेंसिल, कलम पाकर स्टूडेंट्स नीतू कुमारी, उजव्वल कुमार, रविंद्र कुमार, रानी कुमारी, दुर्गा कुमारी, सहित सभी स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आये. इस दौरान पंकज कुमार प्रियांशु ने स्टूडेंट्स को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनका उत्साह वर्धन किया. उन्होंने स्टूडेंट्स को अश्वासन देते हुए कहा कि भविस्य में कभी किसी स्टूडेंट्स को पाठ्य समाग्री की जरूरत पड़े, तो मुझे याद करें. मैं हर परिस्थिति में उसे पूरा करूंगा. मौके पर संस्थान के लीगल एडवाइजर धीरज कुमार प्रियांशु सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है