sasaram News : संपत्ति के विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, स्थिति नाजुक

sasaram News : पुलिस ने एक पिस्टल व चार कारतूस की बरामद

By PANCHDEV KUMAR | March 28, 2025 9:28 PM

कोचस. जमीन बंटवारे को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद में शुक्रवार को दो सहोदर भाइयों के बीच झड़प हो गया. इस दौरान एक भाई ने दूसरे भाई के पेट में गोली मार दी. इससे एक भाई घायल हो गया. गोली लगने से घायल नगर पंचायत के वार्ड 16 निवासी सीताराम केसरी के पुत्र संजय केशरी को सीएचसी में लाया गया. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जमीन बंटवारे को लेकर दीपक केशरी और संजय केशरी के बीच वर्षों पूर्व से ही विवाद चल रहा था. इस विवाद को सुलझाने के लिए शहर के संभ्रांत लोग कई बार पंचायती भी कर चुके थे. लेकिन, इस पंचायती से दोनो भाई आपस में संतुष्ट नहीं हो पाये थे. जिसे लेकर दोनो के बीच बार-बार झड़प होता रहता था. शुक्रवार को यह झड़प दिनारा रोड़ स्थित उन्हीं लोगों के दुकान पर खुनी रंजीश में बदल गयी, जहां छोटे भाई दीपक ने बड़े भाई पर पिस्टल से फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को लेकर एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि दो सहोदर भाइयों के बीच विवाद के बाद दीपक केशरी ने संजय केशरी पर पिस्टल से गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद स्वयं संजय केशरी ने दीपक से पिस्टल छीन लिया था. पुलिस ने उससे पिस्टल व चार कारतूस बरामद कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घायल संजय के बयान पर पुलिस नामजद प्राथमिकी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है