सरस्वती विद्या मंदिर में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में तनावमुक्त विषय पर चर्चा
SASARAM NEWS.सरस्वती विद्या मंदिर में सीबीएसइ के नियमानुसार मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के लिए निर्धारित 50 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम की छह घंटे की एक कड़ी आयोजित की गयी. इस प्रशिक्षण के लिए सीबीएसइ ने दो संसाधन व्यक्तियों की नियुक्ति की थी.
फोटो -24- प्रशिक्षण में भाग लेते सीबीएसई के शिक्षकगण प्रतिनिधि, तिलौथू. सरस्वती विद्या मंदिर में सीबीएसइ के नियमानुसार मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के लिए निर्धारित 50 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम की छह घंटे की एक कड़ी आयोजित की गयी. इस प्रशिक्षण के लिए सीबीएसइ ने दो संसाधन व्यक्तियों की नियुक्ति की थी.संसाधन व्यक्ति के रूप में उपांशु कुमार सिन्हा, प्राचार्य नारायण वर्ल्ड पब्लिक स्कूल सासाराम और सोनम मिश्रा, प्राचार्य मिशन स्कूल अरवल उपस्थित रहीं. दोनों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा ने अंगवस्त्र, साहित्य एवं पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव लाल बिहारी, अध्यक्ष सुमेर कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जबकि विद्यालय की बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रशिक्षण के लिए विद्यालय को ‘तनाव प्रबंधन’ विषय निर्धारित किया गया था. संसाधन व्यक्तियों ने अपने वक्तव्य और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताया कि वर्तमान परिवेश में शिक्षक अत्यधिक तनाव में रहते हैं, जिससे कार्य प्रभावित होता है. तनाव मुक्त रहना आज के समय की आवश्यकता है. प्रशिक्षण में औरंगाबाद, रोहतास और अरवल जिलों से 60 प्रशिक्षार्थी शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षकों ने कक्षा में बच्चों को तनाव से मुक्त रखने से संबंधित गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया और शिक्षकों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से विषय को समझाया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रतिभा कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
