मलवार गांव में जलजमाव से लोग त्रस्त, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल

नाले की नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर बह रहा गंदा पानी

By PANCHDEV KUMAR | January 12, 2026 10:23 PM

शिवसागर. प्रखंड की करूप पंचायत अंतर्गत मलवार गांव में जलजमाव की गंभीर समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्राथमिक विद्यालय मलवार के मुख्य गेट से लेकर गांव की नली तक सड़क पर गंदा पानी जमा है. इससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, गांव से सटे नाले की नियमित सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है. नाले की समय पर सफाई नहीं होने से पानी की निकासी पूरी तरह बाधित हो जाती है. इससे जलजमाव की स्थिति कई दिनों तक बनी रहती है. जलजमाव के कारण सबसे अधिक असर प्राथमिक विद्यालय मलवार में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है. बच्चों को रोज स्कूल आने-जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं. इससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और चोट लगने की भी आशंका बनी रहती है. अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. शिकायत के बाद भी नहीं हो रही पहल: जलजमाव के कारण गांव में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. बुजुर्गों और महिलाओं को भी इस रास्ते से गुजरने में काफी कठिनाई हो रही है. बाइक और साइकिल सवार आये दिन फिसलकर गिर जाते हैं. वहीं, पैदल चलना भी दूभर हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है. नाली की सफाई और पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. क्या कहते हैं लोग लोग वर्षों से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं. नाली की सफाई नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है. बरसात में हालात और खराब हो जाते हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे समस्या बढ़ता ही जा रहा हैं. -परशुराम सेठ. स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. इससे उनकी सुरक्षा खतरे में है. बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं और बीमारियों का डर बना रहता है. प्रशासन और पंचायत को जल्द स्थायी समाधान करना चाहिए. शंभु प्रसाद क्या कहते हैं मुखिया पंचायत के मुखिया ने बताया कि गांव में नाले के पानी की निकासी को लेकर कुछ ग्रामीणों के बीच आपसी मतभेद और खींचतान चल रही है. किसी का कहना है कि नाले का पानी उनकी जमीन की ओर नहीं छोड़ा जाए. तो कोई दूसरी दिशा से पानी की निकासी का विरोध कर रहा है. इसी आपसी विवाद के कारण समस्या का समाधान करने में कठिनाई आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है