जेएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना
जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तिलौथू स्थित राधा शांता महाविद्यालय में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय एनसीसी कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेंगे
फोटो-8- हरी झंडी दिखाते प्राचार्य.
डेहरी
नगर.
जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तिलौथू स्थित राधा शांता महाविद्यालय में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय एनसीसी कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हुए. रवाना होने से पहले महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने हरी झंडी दिखाकर कैडेट्स को विदा किया. एनसीसी कैडेट्स एएनओ सचिदानंद कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण कैडेट्स के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने एनसीसी ऑफिसर की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में कैडेट्स को अनुशासित और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा. मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण कैडेट्स के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा. मौके पर प्रो कमलनयन सिंह, बर्सर प्रो फरीद आलम, मुख्य अकाउंटेंट राधारमण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अचूतानंद तिवारी सहित एनसीसी कैडेट्स ओमप्रकाश, धर्मजीत कुमार, सुमित कुमार, संजना कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
