मुहर्रम को लेकर कमेटी ने की सड़क पर गड्ढ़ों को भरने की मांग

Sasaram News.मरकजी मोहर्रम कमेटी ने नगर निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपकर मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर जुलूसों के मार्ग वाली सड़कों व गलियों में बने गड्ढों को भरवाने, टूटी-फूटी नालियों की मरमम्ती व नाले नालियों पर स्लैब को लगाने व बदलवाने की मांग की है.

By Vikash Kumar | June 25, 2025 9:12 PM

सासाराम ऑफिस.

मरकजी मोहर्रम कमेटी ने नगर निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपकर मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर जुलूसों के मार्ग वाली सड़कों व गलियों में बने गड्ढों को भरवाने, टूटी-फूटी नालियों की मरमम्ती व नाले नालियों पर स्लैब को लगाने व बदलवाने की मांग की है. कमेटी के सचिव अखलाक अहमद रिजवी ने बताया कि नगर आयुक्त को जुलूस मार्गों सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई, गड्ढों को भरवाने, टूटी-फूटी नालियों की मरमम् व नाले नालियों पर स्लैब को लगाने व बदलवाने संबंधी पत्र सौंपा गया है. नगर आयुक्त से अपील की है कि 27 जून से शुरू होने वाले मोहर्रम पर्व के कार्यक्रमों के आरंभ होने से पहले उक्त कार्यों को पूरा करा दें, ताकि जुलूस के समय कोई अप्रिय घटना न हो और आम लोगों को भी राहत मिल सके. इसके साथ ही स्ट्रीट खंभों पर नयी एलइडी लाइट लगवाने, बंद पड़ी लाइटों की मरम्मत कराने की भी अपील की है. उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो प्रबंधक को भी एक पत्र सौंपा गया है, जिसमें प्रबंधक से जुलूस के मार्गों में आने वाले तारों को हटाने की अपील की गयी है, ताकि ताजियों के साथ लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है