Sasaram News : करेंट की चपेट आने से भागलपुर के ट्रक चालक की मौत

Sasaram News : चापाकल के पास नहाया और तार पर कपड़ा सुखाने के लिए गया, हुआ हादसा

By PANCHDEV KUMAR | March 30, 2025 9:50 PM

सासाराम ग्रामीण. करवंदिया थाना क्षेत्र के सीता बिगहा गांव के समीप रविवार की अहले सुबह एक ट्रक चालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक चालक भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बनगांवाडीह अखंड नगर निवासी मयबोध यादव का पुत्र राम सहाय यादव बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सीताबिगहा गांव के समीप ट्रक चालक रविवार की सुबह आठ बजे एक चापाकल के पास नहाया व उसके बाद एक तार पर कपड़ा सुखाने के लिए गया. उसी दौरान तार में चालक सटा और करंट का झटका लगा. इसके साथ वह गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में करवंदिया थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी ट्रक चालक की मौत हो गयी है. सदर अस्पताल में हुई मौत के बाद नगर थाने की पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है. शव को सुरक्षीत शवगृह में रखा गया है. हालांकि, ट्रक चालक की मौत के बाद किसी व्यक्ति के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यदि आवेदन प्राप्त होता है तो कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है