मध्य विद्यालय भरंदुआ में तिथि भोजन, बच्चों में दिखा उत्साह
SASARAM NEWS.मध्य विद्यालय भरंदुआ में सोमवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीएम मध्याह्न भोजन विजय कुमार, मोहम्मद अब्दुल्ला और मोहम्मद अख्तर हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
फोटो-5- मध्य विद्यालय भरंदुआ में तिथि भोज कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि. प्रतिनिधि, चेनारी मध्य विद्यालय भरंदुआ में सोमवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीएम मध्याह्न भोजन विजय कुमार, मोहम्मद अब्दुल्ला और मोहम्मद अख्तर हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने सभी मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. तिथि भोजन के तहत विद्यालय के सभी बच्चों को पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, सलाद और खीर का विशेष भोज कराया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीएम पोषण योजना के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक व संतुलित आहार उपलब्ध कराना और विद्यालय के साथ समुदाय की सहभागिता को सुदृढ़ बनाना रहा. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ती है और उनके भीतर विद्यालय के प्रति लगाव मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि सामूहिक भोजन से बच्चों में अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना विकसित होती है.कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अभिभावकों से भी संवाद किया और बच्चों की नियमित उपस्थिति और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की. डीपीएम मध्याह्न भोजन विजय कुमार ने बताया कि तिथि भोजन योजना का उद्देश्य गांवों की सामूहिक भोजन की परंपरा को पुनर्जीवित करना है. इसके माध्यम से बच्चों में सामूहिकता और सामाजिक समरसता की भावना को बढ़ावा मिलता है. समाजसेवी कन्हैया शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समुदाय और विद्यालय के बीच मजबूत सेतु का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों की शादी, जन्मदिन या किसी विशेष अवसर पर प्रधान शिक्षक की अनुमति से तिथि भोजन का आयोजन कर सकता है. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बीआरसी कार्यालय के कर्मी और चेनारी प्रखंड के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
