साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये एक लाख रुपये, प्राथमिकी

Sasaram News.थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड आठ निवासी धर्मेंद्र कुमार ने साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी मोबाइल पर 9242001428 नंबर से कॉल आया और मुझसे ओटीपी भेजने को कहा गया.

By Vikash Kumar | June 25, 2025 9:39 PM

नासरीगंज.

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड आठ निवासी धर्मेंद्र कुमार ने साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी मोबाइल पर 9242001428 नंबर से कॉल आया और मुझसे ओटीपी भेजने को कहा गया. मैंने गलती से ओटीपी साझा कर दिया. इसके बाद एसबीआइ खाता से एक लाख रुपये डेबिट हो गया. उसी समय साइबर थाना में शिकायत की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त साइबर अपराधी का खाता पर रोक लगा दी गयी है. साइबर अपराधी के खाता में 17907 रुपये शेष दर्शा रहा है.स्थानीय थाने में प्राथमिकी करने को कहा गया, जिसको ले प्राथमिकी की गयी है.थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है