समय से बीज का हो रहा वितरण : बीएओ

काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन कार्यालय से किसानों के बीच जारी

By ANURAG SHARAN | November 18, 2025 3:53 PM

सांझौली़

काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन कार्यालय से किसानों के बीच रबी, तिलहन, दलहन फसल का बीज वितरण किया जा रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि किसानों के बीच, सरसों, हरा मटर, चना, मसूर, गेहूं का बीज वितरण अनुदानित दर पर किया जा रहा है. बीएओ की माने, तो किसानों के बीच बीज वितरण करने के लिए सरसों का बीज दो क्विंटल, हरा मटर आठ क्विंटल, चना 30.40 क्विंटल, मसूर 64 क्विंटल, गेहूं 400 क्विंटल उपलब्ध कराया गया है. बीएओ की माने, तो अगर बीज कम पड़ती है तो, फिर विभाग से मांग की जायेगी. बीज वितरण के समय कृषि समन्वयक अजय प्रताप सिंह, परवीन कुमार, कुमारी गीता सिंह, किसान सलाहकार सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है