बाढ़ से चार प्रखंडों का संपर्क आपसे में भंग

संझौली प्रखंड से काराकाट, राजपुर, नासरीगंज प्रखंड का संपर्क टूटा

By ANURAG SHARAN | October 7, 2025 3:36 PM

संझौली.

संझौली प्रखंड से काराकाट, राजपुर, नासरीगंज प्रखंड का संपर्क काव नदी में आयी बाढ़ के कारण भंग हो गयी है. सासाराम-आरा मुख्य पथ एसएच 12, बैरी-करूप (काराकाट) पथ में इटढीया गांव के पास सड़क में कटाव तेजी से हो रहा है. कटाव होने के कारण चारपहिया वाहन लगभग बंद हो गया है. कोई चारपहिया वाहन आवागमन कर रहा है, तो स्वयं जिम्मेदारी के साथ. संझौली-राजपुर पथ के 3.115 किलोमीटर से लेकर चौथे किलोमीटर की अंतिम भाग तक (बेनसागर काव नदी पुल के दोनों तरफ) सड़क पर दो फुट बाढ़ का पानी बह रहा है. सड़क पर एक तरफ से दूसरे तरफ नदी का पानी बहाव के कारण बड़े छोटे गढ़े उभर आये है. इस कारण यातायात बंद हो गया है. मंगलवार तक पानी में बढ़ोतरी जारी थी. संझौली प्रखंड लोगों को नासरीगंज, राजपुर, काराकाट आने जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय कर, आना जाना पड़ रहा है, यही स्थिति उन प्रखंड के लोगों की भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है