एनडीए प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने का लिया संकल्प
शहर के विश्वकर्मा मोड़ तकिया बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू के प्रदेश प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व जिला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई
फोटो-6- पार्टी कार्यालय में बैठक करते जदयू जिलाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम सदर शहर के विश्वकर्मा मोड़ तकिया बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू के प्रदेश प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व जिला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विंदा चंद्रवंशी व संचालन धनंजय पटेल ने किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने एनडीए गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी चाहते है कि प्रदेश की बागडोर पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में हो और प्रदेश पूर्व की भांति सफलता के नए आयाम तय करें. हमें आपसी मतभेदों को भूलकर भाईचारा और सामंजस्य के साथ एनडीए के सभी प्रत्याशियों की मदद करेंगे और उन्हें जीत दिलाने के लिए मजबूती से खड़ा रहेंगे. पार्टी के सर्वोच्च नेतृत्व से निर्देशित किया गया है कि विधानसभा चुनाव के क्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर कोई गलत हरकत करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अशोक प्रजापति, अरुण सिंह, रिंकू सिंह, रजिया कामिल अंसारी, अलख निरंजन, सविता नटराज, धनंजय भाई पटेल, संतोष शुक्ला, संगीता सिंह, मानती मौर्या, राजेश पाटीदार, असलम अंसारी, रेणु कुशवाहा, मनोज पटेल, राजेश सोनकर, अभिषेक पटेल, राज सोनी, निखिल जय सिंह, संजय पटेल, डॉ गीरेंद्र सिंह सिकरवार, शोभा चंद्रवंशी, उषा पटेल, अनीता चौधरी, अशोक चंद्रवंशी, गंगा बिंद, अशोक चौधरी, राजेश पटेल, इरशाद खान, सिद्धेश्वर कुमार वर्मा, दीपक चौबे, आशुतोष सिंह, सुरेंद्र राम, मुन्ना कुशवाहा, हरिहर सिंह, विकास सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
