बढ़ती ठंड का बुजुर्गों व बच्चों की सेहत पर पड़ रहा गंभीर असर

SASARAM NEWS.तेज ठंड और घने कोहरे का प्रखंड क्षेत्र में बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ने लगा है. पिछले एक सप्ताह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेनारी के इमरजेंसी वार्ड में ठंड से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

By ANURAG SHARAN | December 19, 2025 3:30 PM

डॉक्टरों ने दी सावधान रहने की सलाह प्रतिनिधि, चेनारी तेज ठंड और घने कोहरे का प्रखंड क्षेत्र में बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ने लगा है. पिछले एक सप्ताह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेनारी के इमरजेंसी वार्ड में ठंड से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन बड़ी संख्या में बुजुर्ग और छोटे बच्चे सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के लक्षणों के साथ भर्ती कराये जा रहे हैं. कई मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल, सासाराम रेफर किया गया है. अस्पताल में तैनात चिकित्सा टीम का कहना है कि तापमान में अचानक गिरावट के कारण ग्रामीण इलाकों में बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि ठंड का मौसम कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार मरीजों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. ठंड के मौसम में बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीपी के पेशेंट को खास सावधानी रखनी चाहिए, क्योंकि इस दौरान उन्हें अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर रखें और बुजुर्गों की नियमित देखभाल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है