गोपाष्टमी पर श्रीकृष्ण गौशाला में हुई गौ बंश की पूजा

सागर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया 113वां गोपाष्टमी महोत्सव

By ANURAG SHARAN | October 29, 2025 4:53 PM

फोटो-6- गोपाष्टमी की पूजा में शामिल लोग.

सासाराम ग्रामीण.

शहर के सागर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में बुधवार को 113वां गोपाष्टमी महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गायों की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर गौ माताओं को वस्त्र धारण कराये गये और गौ आहार (भोजन) कराया गया. इस मौके पर गौशाला के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विशेष आमंत्रित अतिथि और जिलेभर से आये गौ भक्त एवं गौ प्रेमी उपस्थित रहे. पूजन के पश्चात गौशाला के संस्थापक श्री राम गोपाल कानोड़िया और सेठ हजारीमल रूंगटा की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया. गौ पूजन का कार्य कार्यकारिणी सदस्य दीपक तुलस्यान और मंजू तुलस्यान द्वारा सम्पन्न हुआ. इस दौरान गौशाला के मंत्री विजेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ललन सिंह यादव, महेंद्र साहू, सत्यनारायण स्वामी, सुरेन्द्र अग्रवाल, कैलाश प्रसाद कानोड़िया, सुग्रीव यादव, राम इकबाल सिंह, विनोद कुमार, संजय सिंह, नारायण केजरीवाल, कांता कानोड़िया, सुषमा तुलस्यान, ममता केजरीवाल और नमन कानोड़िया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है