प्रभारी उपाधीक्षक समेत सभी चिकित्सकों के वेतन पर रोक

दूसरे दिन भी सिविल सर्जन पहुंचे अनुमंडलीय अस्पताल, बिक्रमगंज

By ANURAG SHARAN | October 7, 2025 3:56 PM

पदस्थापित चिकित्सकों के लिए अस्पताल परिसर में ही कमरे का किया आवंटन तैयार किये नये रोस्टर, डॉक्टरों से मांगा गया स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, सासाराम सदर सोमवार को निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने व प्रभारी उपाधीक्षक पर कार्रवाई करने के बाद मंगलवार को भी सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन अनुमंडलीय अस्पताल, बिक्रमगंज पहुंचे. उन्होंने विधि व्यवस्था का गहनता से जांच की. साथ ही सिक्यूरिटी गार्ड व कर्मियों से पूछताछ की. कई गड़बड़ियां सामने आयीं. इसके बाद सीएस ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी उपाधीक्षक प्रभाष कुमार के अलावा अस्पताल में पदस्थापित सभी नौ पुरुष-महिला चिकित्सकों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. इस दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सकों का नया रोस्टर तैयार किया और पुरुष महिला चिकित्सकों के लिए अस्पताल में परिसर में ही अलग-अलग आवास का आवंटन किया. उन्होंने रात्री ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों को अस्पताल परिसर में ही रुकने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि जांच के दौरान अस्पताल में प्रभारी उपाधिक्षक की घोर लापरवाही सामने आयी है, उनके वेतन पर रोक लगाते हुए दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. अगर उपाधीक्षक द्वारा संतोषपूर्ण जवाब नही मिलता है, तो विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. इन सभी मामलों से अनुमंडलाधिकारी बिक्रमगंज व जिलाधिकारी रोहतास को भी अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है