श्री अरविंद एकेडमी के बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

SASARAM NEWS.सम्बिका नगर न्यू डिलियां, डेहरी स्थित श्री अरविंद एकेडमी स्कूल में बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | October 17, 2025 4:18 PM

प्रतिनिधि, इंद्रपुरी सम्बिका नगर न्यू डिलियां, डेहरी स्थित श्री अरविंद एकेडमी स्कूल में बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पारंपरिक डिजाइनों के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर रंगोलियां बनाकर छात्रों ने सबका मन मोह लिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘अहमदाबाद प्लेन क्रैश’ और ‘श्री गणेश-लक्ष्मी जी’ जैसी रंगोलियां आकर्षण का केंद्र रहीं. अभिभावकों ने बच्चों की रचनात्मकता की खूब सराहना की. स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद भारती ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं हर वर्ष आयोजित की जाती हैं, ताकि बच्चों की प्रतिभा में निखार आए और पढ़ाई में उनकी रुचि बढ़े. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. अभिभावकों का कहना था कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है