Sasaram News : छत का प्लास्टर गिरने से स्कूल में मची अफरातफरी, दो छात्राओं को आयी चोट

प्रखंड क्षेत्र की दहाउर पंचायत के खैरहा गांव स्थित खैरहा मध्य विद्यालय के कमरों की स्थिति ठीक नहीं है.

By PRABHANJAY KUMAR | July 5, 2025 9:51 PM

डेहरी नगर. प्रखंड क्षेत्र की दहाउर पंचायत के खैरहा गांव स्थित खैरहा मध्य विद्यालय के कमरों की स्थिति ठीक नहीं है. जर्जर हो चुके विद्यालय भवन के एक कमरा का शुक्रवार को अचानक छत का सीमेंट का प्लास्टर टूट कर गिर गया. इसमें कक्षा चौथा की दो छात्राओं को हल्की चोट आयी है. उसे प्राथमिक उपचार कराया गया. उस समय उक्त कमरे की छत का प्लास्टर गिरा, जिस समय कक्षा चतुर्थ की छात्र-छात्राएं पढाई कर रही थी. प्लास्टर गिरते ही छात्रों में अफरातफरी मच गयी. उस समय उक्त कक्षा में छात्रों की संख्या लगभग 27 थी. विद्यालय प्रशासन ने उक्त कमरे से बच्चों को बाहर निकल कर दूसरे कक्षा में शिफ्ट कराया व क्षतिग्रस्त रूम में फिलहाल ताला बंद कर दिया है. बताया जाता है कि उक्त विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 214 है. विद्यालय में छह कमरे है, लेकिन चार की स्थिति ठीक नहीं है. कमरा के अभाव में कक्षा एक व दो एक कमरा, कक्षा तीन एक कमरा में, कक्षा चार व पांच एक कमरा में, कक्षा छह व सात एक कमरा में , आठ एक अलग कमरा में चलता है. साथ ही विद्यालय में कुछ कक्षा को छोड़ दे तो अधितर कक्षा में बच्चे बेंच डेस्क के अभाव में दरी पर बैठ कर पढ़ाई करते है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों की संख्या नौ है. विद्यालय में शौचालय व पानी की ठीक व्यवस्था है. कमी है तो भवन की. हालांकि, विद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में डीपीओ सहित अन्य माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर अवगत कराया गया है. विद्यालय में 31 बेंच-डेस्क का सेट है. विद्यालय के जर्जर भवन नहीं बनने से ग्रामीणों में भी आक्रोश है. ग्रामीण भी अपने स्तर से उक्त विद्यालय की जर्जर भवन को लेकर अधिकारियों को अवगत करा चुके है. कहते हैं प्रधानाध्यापक विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर इ-शिक्षा कोष सहित अन्य माध्यमों से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है.- धनंजय सिंह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय खैरहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है