जला ट्रांसफॉर्मर, आधे गांव में अंधेरा

अंचल क्षेत्र के सियरुआ गांव में 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जला

By ANURAG SHARAN | October 9, 2025 3:32 PM

संझौली.

अंचल क्षेत्र के सियरुआ गांव में 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल जाने के कारण आधे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. ट्रांसफाॅर्मर जलने के कारण आधे गांव के लोगों को पेय जल, मोबाइल चार्ज सहित रौशनी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल चार्ज करने के लिए आधे गांव के मोबाइल उपभोक्ताओं को दूसरे मुहल्ले में जाना आना पड़ता है. प्रद्युम्न सिंह, बलराम सिंह, अशोक कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया सरकार के निर्देशानुसार 48 घंटे में जला बिजली ट्रांसफाॅर्मर बदला है. लेकिन, चार रोज बीतने के बाद भी ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया. ट्रांसफाॅर्मर के संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रमोदित रक्त पटेल बताते हैं. शुक्रवार तक नया ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जायेगा. काफी बारिश होने के कारण पानी व कीचड़ पसरे स्टोर से ट्रांसफार्मर निकालने में परेशानी हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है