नोखा में दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

SASARAM NEWS.नोखा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन दूसरे दिन रविवार को भी दल-बल के साथ सड़कों पर उतरा. इस दौरान शहर के आरा- सासाराम मुख्य नोखा बस स्टैंड से आलू गोदाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By ANURAG SHARAN | December 21, 2025 4:50 PM

फोटो-14- दुकान के आगे सीढ़ी को तोड़ती जेसीबी. प्रतिनिधि, नोखा नोखा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन दूसरे दिन रविवार को भी दल-बल के साथ सड़कों पर उतरा. इस दौरान शहर के आरा- सासाराम मुख्य नोखा बस स्टैंड से आलू गोदाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान प्रशासन ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जिन्होंने सख्त चेतावनी के बावजूद सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें बना ली थीं. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर इन दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.इसका नेतृत्व अंचल अधिकारी मधुसूदन चौरसिया और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने किया. सीओ ने बताया कि वो आरा- सासाराम मुख्य पथ काली मंदिर से आलू गोदाम तक सड़क किनारे पूर्व में जिला पर्षद की आठ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को माइक के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते रहे. जिन अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानें नहीं हटाईं, उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया गया. सीओ ने बताया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शेफली, नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, सिटी प्लानर विनय चंद्रनाथ चौधरी, धर्मपुरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सीसीरित ओपी प्रभारी विनोद सिंह सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है