छात्राओं ने रंगों से दिया सामाजिक संदेश, सृजनशीलता के संग दिखा टीमवर्क
SASARAM NEWS.शहर के बुद्धा मिशन स्कूल के शकुंतलम प्लेग्राउंड में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह और प्राचार्य त्रिलोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
बुद्धा मिशन स्कूल के शकुंतलम मैदान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. शहर के बुद्धा मिशन स्कूल के शकुंतलम प्लेग्राउंड में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह और प्राचार्य त्रिलोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सृजनात्मकता और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम जगाना है. वहीं प्राचार्य ने कहा कि रंगोली भारतीय परंपरा की पहचान है, जो सौंदर्यबोध, टीमवर्क और संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है. कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए सामाजिक और राष्ट्रीय विषयों पर रंगोली बनायी. रंगोलियों के विषयों में साइबर क्राइम, पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर, बेटी पढ़ाओ, लड़की की सोच, छात्र जीवन, राधा-कृष्ण, और महिला अधिकारों के दुरुपयोग जैसे विषय प्रमुख रहे. हर रंगोली ने समाज को एक गहरा संदेश दिया. कहीं शिक्षा और समानता की पुकार थी, तो कहीं अपराध व हिंसा के प्रति जागरूकता का भाव. प्रतियोगिता के दौरान पूरा परिसर रंगों की खुशबू और छात्रों के उत्साह से सराबोर रहा. आयोजन को सफल बनाने में स्कूल समिति के सदस्य कमल सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह सहित शुभम पंडित, संकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, अमन राज, तौफीक अंसारी, राहुल वर्मा, अनिल कुमार मधु, वीरेंद्र कुमार, राजा अंसारी, चंदन पांडे और अन्य ने अहम योगदान दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
