ठंड से बचाव के लिए शहर में 11 जगहों पर जले अलाव

कड़ाके की ठंड से आमलोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर प्रशासन की ओर से शहर में अलाव जलाने की व्यापक व्यवस्था की गयी

By ANURAG SHARAN | December 25, 2025 3:28 PM

कोचस.

कड़ाके की ठंड से आमलोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर प्रशासन की ओर से शहर में अलाव जलाने की व्यापक व्यवस्था की गयी है. डीएम के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र में कई प्रमुख स्थानों को चिह्नित कर अलाव जलाये जा रहे हैं. इसमें महात्मा गांधी चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बस पड़ाव, आश्रय स्थल, दलित बस्ती दिनारा रोड व छावनी मोड़, पुरानी बाजार, सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. प्रभारी इओ सह सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी प्रीति आर्या ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने ठंड और शीतलहर के दौरान अनावश्यक घर से बाहर निकलने वाले लोगों से गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह भी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है